Date:

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द बैलेट पेपर को माना सही, कुलदीप कुमार को घोषित किया विजेता

चंडीगढ। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ ने वीडियो फुटेज और मतपत्रों की जांच के बाद आदेश दिया कि जो 8 वोट अवैध घोषित किये गए थे उन्हें सही माना जाए और उसकी गिनती AAP के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में की जाए। सभी 8 अवैध वोट AAP उम्मीदवार के ही बताए गए थे, जिन्हें सर्वोच्च अदालत ने जांच के बाद सही पाया। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला BJP के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

मेयर चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने के बाद अरविंद केजरीवाल भी गदगद नजर आए। केजरीवाल ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद दिया।वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला लोकतंत्र के लिए बड़ी जीत है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत-बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top