Date:

मणिपुर में सीआरपीएफ जवानों पर हमला, 2 की मौत और दो घायल

नई दिल्ली। मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के नारानसेना स्थित 2nd IRB पोस्ट पर अज्ञात लोगों द्वारा बम से हमला किया गया. जिसमें 2 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई, 2 घायल हो गए. मिलिटेंट्स ने रात करीब 1:15- 1:20 बजे सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला किया. इलाके की घेराबंदी की जा रही है और सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के नारानसेना इलाके में CRPF पर हमला शुक्रवार आधी रात से शुरू हुआ. कुकी उग्रवादियों ने आधी रात से लेकर सुबह 2:15 बजे तक हमला किया. जान गंवाने वाले जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ 128 बटालियन के हैं. इस बीच, मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बाहरी मणिपुर में अधिक मतदान और हिंसा की न्यूनतम घटनाओं के बारे में सूचना दी.

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, “लगभग एक घंटे पहले हमें मिली आखिरी रिपोर्ट तक, मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के बीच था और कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निकले. एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की एक घटना सामने आई और कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.

“बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र, 13 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें मतदान शांतिपूर्ण रहा. ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की एक घटना अब तक सामने आई है. हम इस पर गौर कर रहे हैं और सभी जिलों से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया गया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा है. बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान अपेक्षाकृत अधिक शांतिपूर्ण रहा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top