Date:

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस एक्शन में एक की मौत, टोहाना बॉर्डर पर SI की मौत

नई दिल्ली। किसान आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। बुधवार को हरियाणा से लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की झड़प हुई। इसमें हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर सीमा तोड़ने की कोशिश पर आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान एक 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी जख्मी हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसके अलावा 25 अन्य किसान भी घायल हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर है। वहीं टोहाना बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को पंजाब और हरियाणा सीमा को जोड़ने वाली खनौरी सीमा पर कुछ किसान बड़ी संख्या में बैरिकेड्स की ओर बढ़ रहे थे। किसान बेरिकेड्स तोड़कर दिल्ली जाने पर अड़े थे। किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर तैनात हरियाणा पुलिस कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा और किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस टीम ने किसानों को खदेड़ने के लिए रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल किया। इस घटना में 20 साल के एक किसान की मौत हो गई और 25 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। जिनका इलाज किया जा रहा है। खनौरी सीमा में पुलिस से मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल दो किसानों से मिलने के लिए किसान नेता राजिंदरा अस्पताल भी पहुंचे।

उधर, किसान नेता डल्लेवाल और पंढेर का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसान, जो सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उनका कहना है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से शंभू सीमा पर बैरिकेड और नाकाबंदी हटाने और किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति देने का भी आग्रह किया है।

किसान नेताओं का कहना है, हम देश के किसानों के हित में मरने और गोली खाने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह अब पंजाब के किसानों की नहीं बल्कि पूरे देश की लड़ाई है। अगर कोई गतिरोध होता है… तो यह सही कदम नहीं होगा, क्योंकि किसान दिल्ली पहुंचने के लिए अड़े हुए हैं और हम केवल शांतिपूर्वक आगे बढ़ना चाहते। परन्तु यदि वे हम पर गोलियां चलाएं या बल प्रयोग करें। फिर जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जिन्होंने ये बैरिकेड्स लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top