Date:

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का नहीं निकला कोई समाधान, कल पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे अन्नदाता

No solution was found in talks between farmer organizations and central government, farmers will protest across the country tomorrow

नई दिल्ली। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर 2 दिन के ब्रेक के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। SKM ने शुक्रवार 23 फरवरी को पूरे देश में प्रदर्शन की बात कही है। SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा कि कल बॉर्डर पर हमारा एक नौजवान मारा गया। इसके विरोध में कल हम पूरे देश में गृह मंत्री, हरियाणा के गृह मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। इस दिन को ‘ब्लैक डे’ के तौर पर मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की पुलिस ने पंजाब के अंदर आकर गोली चलाई। इसलिए हरियाणा के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री पर 302 का मामला दर्ज किया जाए और साथ ही 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही SKM की तरफ से यह भी बताया गया कि 14 मार्च को रामलीला ग्राउंड में एक बड़ी रैली भी की जाएगी।

SKM ने बताया कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च होगा और सभी रोड पर ट्रैक्टर एक साइड से रोका जाएगा और एक साइड खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री, हरियाणा के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को अमृतसर से लेकर शंभू बॉर्डर तक ट्रैक्टर सड़क पर होंगे। हम मांग करते हैं कि जिस किसान की डेथ हुई, उसका कर्ज माफ किया जाए और उसे एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top