Date:

Rameshwaram Cafe Blast मामले में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, शाबिर नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया

नई दिल्ली। बेंगलुरु के फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट के मामले में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए थे।
एनआईए ने शाबिर नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। यह युवक इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। एनआईए के दस्ते ने उसे पूछताछ के लिए बल्लारी से पकड़ा है।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने 11 मार्च, 2024 को इस मामले पर कहा था कि ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट से जुड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने “एक तरह से” संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। जांचकर्ता संदिग्ध की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और ‘उसके करीब पहुंच रहे हैं।

पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बने रेस्टोरेंट में एक मार्च, 2024 को ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) से धमाका किया गया था। ब्लास्ट के चलते 10 लोग जख्मी हुए थे। मामले की जांच फिलहाल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के पास है, जबकि बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) इसमें मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top