Date:

नोटों की गड्डियों पर लेटकर होमगार्ड जवान गा रहा था, एसपी ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन। ‘मैं बारिश कर दूं पैसों की, जो तू हो जाए मेरी…’ इस गाने को गाते हुए एक होमगार्ड जवान रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है। जब यह वीडियो एसपी साहब के पास पहुंचता है तो वे चकरघिन्नी हो जाते हैं और अधिनस्थों को कहते हैं – जरा पता लगाओ, इन होमगार्ड के पास इतना पैसा आया कहां से..? मामला उज्जैन से सामने आया यहां का होमगार्ड जवान रवि शर्मा उक्त वीडियो को बनाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है।
यह वीडियो शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय तो बना ही, वहीं जब वीडियो वायरल होते-होते पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने इस बात पर जांच बैठा दी कि पता किया जाए कि रवि के पास इतना पैसा कहां से आया..? इसकी जांच एडिशनल एसपी को सौंपते हुए आदेश दिया कि अगर वह इसकी सही जानकारी नहीं देता है तो सारी राशि जब्त कर ली जाए। इधर होमगार्ड सफाई देते हुए कहा कि कुछ समय पहले मैंने एक मकान बेचा था, यह रुपया उसी का है। इसके सबूत उसने जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिए।बैंक की डिटेल भी उन्हें सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top