Date:

भाजपा में शामिल हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की बहू और मॉडल अनुकृति गुसाईं

नई दिल्ली। मॉडल अनुकृति गुसाईं बीजेपी में शामिल हो गई हैं. तीस साल की अनुकृति उत्तराखंड में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वह उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू हैं. गुसाईं 2014 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक खिताब भी जीत चुकी हैं. जिम कॉर्बेट पार्क में कथित अवैध निर्माण के मामले में हरक सिंह के खिलाफ चल रही प्रवर्तन निदेशालय की जांच को भी अनुकृति गुसाईं के भाजपा (BJP) में शामिल होने का कारण माना जा रहा है.

भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश मुख्यालय में पार्टी इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनुकृति गुसाईं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी और उसके बाद प्रदेश में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में हुए मतदान से पहले एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने और नरेन्द्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की थी. इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

हरक सिंह रावत को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कथित तौर पर कांग्रेस से नजदीकी रखने के कारण भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बाद में रावत और गुसाईं दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे और गुसाईं को कांग्रेस ने पौड़ी जिले के लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा था हालांकि उन्हें भाजपा प्रत्याशीा दलीप सिंह रावत से हार का सामना करना पड़ा था.

भाजपा में शमिल होने के बाद गुसाईं ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भटट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया. गुसाईं ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और भाजपा की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top