Date:

यूपी के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मिनी बस में लगी आग

गाजीपूर। यूपी के गाजीपूर जिले में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार को छू जाने से भीषण आग लग गई। बस को आग का गोला बनते देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह आग बुझाने की कोशिश करे। आग लगने से बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। इस घटना में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, अन्य लोगों के आग में जिंदा जलने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री बारात में शामिल होने के लिए सफर कर रहे थे। बाराती मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रहे थे कि तभी बस अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से टकरा गई। हाईटेंशन तार में छूने की वजह से यात्रियों से भरी बस आग लग गई। हादसे का शिकार हुई बस देखते-देखते धू-धू कर जलने लगी और आग की लपटें ऊपर की ओर उठने लगीं।

सीएम योगी ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार व निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top