Date:

एसटीएफ ने एक और राष्ट्रीय घोटाला का किया खुलासा, छह करोड़ के साथ एक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पर दर्ज है 74 मुकदमे

उत्तराखंड एसटीएफ ने आज शनिवार को एक और राष्ट्रीय घोटाला का खुलासा किया है। साथ ही टीम ने इस मामलें में एक आरोपी को 6 करोड़ के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूरे देशभर 74 मुकदमे दर्ज है इसके अलावा 1523 अलग अलग साइबर अपराधों में आरोपी के नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपी के भारत के कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।

कैसे पकड़ा गया अपराधी
दरअसल पौड़ी गढवाल निवासी Ex-Service man ने फेसबुक पर विदेशी महिला द्वारा फर्जी आई0डी0 से दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के लिए कस्टम क्लियरेंस के नाम पर लाखों की ऑनलाईन धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार पौड़ी गढवाल निवासी की फेसबुक पर Sarah hunter नामक विदेशी महिला से दोस्ती हुई थी। महिला ने खुद को UK से बताया था और अपने जन्मदिन पर दोस्त को गिफ्ट भेजने की बात कही थी। उसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने काल कर खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर पार्सल रीसिव करने के लिए पैसे भेजने की बात कही।
logistic Director Mr. John से व्हाट्सएप नं0 पर बात करने को कहा उसके बाद साईबर ठगों ने विभिन्न टैक्स, क्लियरेंस, COT आदि के नाम पीड़ित से कुल 42,35,453/- रुपये ले लिए।

जिसके बाद पीड़ित एफआईआर दर्ज करवाया था। मामला साइबर थाने के इन्सपेक्टर विजय भारती को सौंपा। पुलिस ने मामलें की छानबीन कर नॉर्थ ईस्ट मिजोरम निवासी आरोपी लालमुआकिमा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वे लोग फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी आई0डी0 बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजते है फिर उन्हे विदेशी गिफ्ट/पार्सल भेजने का लालच देते है । फिर गिफ्ट/पार्सल को छुडाने के लिये एयरपोर्ट से फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर फोन कर विभिन्न टैक्स, क्लियरेंस, COT आदि के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर लेते है। जिसके लिए वे फर्जी बैंक खातोंऔर सिम आईडी कार्ड का प्रयोग करते है।
गिरफ्तार आरोपी के उपर उत्तर प्रदेश में 11, तेलंगाना में 34, दिल्ली में 01, बिहार में 03, तमिलनाडु में 08, गुजरात में 03, हरियाणा में 02, कर्नाटक में 07, पश्चिम बंगाल में 01, छत्तीसगढ़ में 03, आंध्र प्रदेश में आदि मिलाकर के कुल 74 केस दर्ज है जिसमें उत्तराखण्ड राज्य में ही 21 मामलों में आरोपी के नाम शामिल है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 3 मोबाईल, 10 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 14 चैक बुक, 33 एटीएम कार्ड और 3 आधार कार्ड बरामद किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top