नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, जिसमें दिल्ली में भी वोटिंग होगी. इससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के नारे वाले पोस्टर दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस के कई स्थानों पर दीवारों पर पाए गए, जिसके बाद दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा.
इस बीच 23 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड दो कॉलेजों को एक गुमनाम कॉल मिली, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई, अधिकारियों ने कहा कि जांच करने पर कॉल फर्जी निकली. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विस्फोट की धमकी भरे कॉल आए.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, डीयू के दो कॉलेजों में विस्फोट की धमकी वाली कुछ कॉलें प्राप्त हुई थीं. हालांकि, अब इन कॉलों को फर्जी पाया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है.