Date:

वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में बोले पीएम मोदी- भारत फिनटेक और डिजिटल भुगतान में है सबसे आगे …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि मेरा मानना है कि आज दुनिया को ऐसी सरकारों की जरूरत है, जो सबको साथ लेकर चले। पीएम मोदी ने सोशल और फाइनेंशियल इंक्लूजन की प्राथमिकता पर जोर दिया, जिसकी वजह से भारत में करोड़ों लोगों को बैंक की सुविधा दी गई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत फिनटेक और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास को लेकर भी काम कर रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित वैश्विक सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के तौर शामिल हुए। दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल के रूप में काम करते हैं। पीएम मोदी के सम्मेलन को संबोधित करने से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ‘गेस्ट ऑफ ऑनर-रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ जगमगा उठा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सोशल और फाइनेंशियल इंक्लूजन हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। इसके कारण आज भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते की सुविधा नहीं थी, वे बैंकिंग से जुड़े हैं. इसने भारत को फिनटेक और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को भी प्रोत्साहित किया गया है. उन्होंने ग्लोबल गवर्नेंस इंस्टीट्यूशंस के विकास पर भी जोर दिया। वैश्विक निर्णय लेने के लिए ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता देना और जरूरतमंद देशों की मदद करने की बात रखी. एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिप्टोकरेंसी और साइबर क्राइम जैसे वैश्विक प्रोटोटाइप को बढ़ावा देने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top