Date:

तेलंगाना में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- वो कहते हैं परिवार पहले, मोदी कहता है देश पहले

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने संगारेड्डी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगले कुछ सालों में हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे। हम सब मिलकर भारत को पूरी दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत एक किरण बनकर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात कर रहे थे, ये वादा बीजेपी ने पूरा किया। ये काम इतना बड़ा हो गया है कि आज धारा 370 पर बनी फिल्में लोकप्रिय हो रही हैं। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। क्या यह गर्व के साथ किया गया था या नहीं? क्या दुनिया भर के भारतीयों ने ऐसा किया या नहीं?’

मोदी ने कहा, ‘आज लगातार दूसरे दिन मैं तेलंगाना में हूं। मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए जितना उत्साह देख रहा हूं, उतना ही मेरा विश्वास बढ़ रहा है। आपका स्नेह और तेलंगाना के विकास के लिए आपका प्यार। मैं इसे दोगुनी राशि में लौटाऊंगा. आज तेलंगाना को विमानन क्षेत्र में बहुत बड़ा तोहफा मिला है। हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर आज नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) की स्थापना की गई है।

उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह का पहला विमानन केंद्र होगा, जो ऐसे आधुनिक मानकों पर बनाया गया है। इस केंद्र से हैदराबाद और तेलंगाना को एक नई पहचान मिलेगी, इससे तेलंगाना के युवाओं के लिए विमानन क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे, इससे विमानन स्टार्टअप को अनुसंधान और कौशल विकास के लिए एक मंच मिलेगा। देश, और एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।’

पीएम ने कहा, ‘वो कहते हैं परिवार पहले, मोदी कहता है देश पहले। उनके लिए उनका परिवार सब कुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने (विपक्ष) अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top