Date:

संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा, कहा- दुकान में ताला लगने की आ गई नौबत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में दुकान में ताला लगाने की नौबत आ गई है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते, लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया। एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं. अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है।जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है। जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं, वे परिवारवाद है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। इसलिए जहां एक परिवार को पार्टियां लिखी जाती है वे लोकतंत्र में उचित नहीं है। एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए कुछ बुरा नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top