Date:

संविधान खत्म करने के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ कर रहे पीएम मोदी- कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘इंडिया गठबंधन’ के शीर्ष नेता एकजुट हुए. ‘लोकतंत्र बचाओ’ नाम की इस महारैली में विपक्षी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 400 पार का नारा दिया है…लेकिन बिना ईवीएम मैनेज किए, बिना मैच फिक्सिंग के और मीडिया-सोशल मीडिया को खरीदकर 180 भी पार नहीं होने जा रहा है। राहुल ने कहा, कि उनके पार्टी के सारे बैंक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। नेताओं को धमकाया जा रहा है, पैसे देकर सरकारें गिराई जा रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी और देश के तीन-चार अरबपति मिलकर ‘मैक्स फिक्सिंग’ कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं, जब बेईमानी से अंपायर पर दबाव डालकर…प्लेयर को खरीदकर, कैप्टन को डराकर मैच जीता जाता है। क्रिकेट में इसको ‘मैच फिक्सिंग’ कहा जाता है। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं…ऐसे में अंपायर किसने चुने तो प्रधानमंत्री मोदी ने, मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम में से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया। PM मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, कि देश के संविधान को गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए मैच फिक्सिंग की जा रही है। राहुल ने कहा जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन देश नहीं बचेगा। संविधान देश की जनता की आवाज है…जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन अलग-अलग राज्य हो जाएंगे और बीजेपी का लक्ष्य यही है। नेता ने कहा, संविधान के बिना डरा-धमकाकर एजेंसियों के जरिए देश चलाया जा सकता है। भले ही आप मीडिया को खरीदकर उसकी आवाज बंद कर सकते हैं, लेकिन जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।

राहुल गांधी ने ‘लोकतंत्र बचाओ’ नाम की महारैली में कहा, कि ये लड़ाई संविधान बचाने की है। संविधान गया तो गरीबों का आरक्षण और पैसा चला जाएगा, नोटबंदी-जीएसटी से किस गरीब को फायदा हुआ? कांग्रेस नेता ने आगे कहा 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है…ये संविधान को इसलिए मिटाना चाहते हैं, क्योंकि जनता का पैसा छीनना इनका मकसद है। जातिगत जनगणना, बेरोजगारी और किसानों को एमएसपी ये ही देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top