Date:

साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खातों में वापस लौटाई गई धनराशि  

साइबर ठग ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल मुनाफा और विदेश भेजने का झांसा देने के नाम पर हुए थे ठगी का शिकार
देहरादून। वर्तमान समय में आए दिन लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कभी ऑनलाइन जॉब, ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल मुनाफा,  विदेश भेजने का झांसा तो कभी नौकरी झांसा देकर लाखों लोग ठगी का शिकार हो चुके है। हिमालयी राज्य में भी काफी लोग साइबर ठगी का शिकार हुए और अपने मेहनत की कमाई यूही गंवा दी।
लेकिन प्रशासन ने भी हार नही मानी और लगातार साइबर ठगो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और कईयों को अपने गिरफ्त में ले ही लिया साथ ही पीड़ितों को उनकी खोई हुई धनराशि वापस भी मिल गई। हालांकि कई अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे है और लोगों को अपना  शिकार बना रहे है।
ये लोग नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाते है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने ऐसे मामलों का संज्ञान लिया और कई मामलों का निस्तारण भी किया गया है जिनके डिटेल्स नीचे दी गई है
-1   मनीष रौथान पुत्र नवीन रौथाण निवासी श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढवाल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर 80,000/-  की ठगी की थी जिसके बाद साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में  ₹ 80,000/- की धनराशि वापस करा दी।
-2   गगन नेगी निवासी शिवपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर आवेदक से ₹15,000/- की ठगी की थी साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में  ₹ 15,000/- की धनराशि वापस करा दी।
-3   गायत्री देवी निवासी पैठाणी, थाना पैठाणी, जनपद पौडी गढवाल से 39,999/-की ठगी हुई थी उन्हें भी  ₹39,999/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।
-4   स्नेह भण्डारी निवासी गाडी घाट, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल से ऑनलाईन ट्रैडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर  ₹1,25,000/- धनराशि ठगी गई  थी उन्हें भी ₹ 1,25,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top