Date:

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने दूसरे चरण के सभी वोटरों से की अपील- ‘रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान’

नई दिल्ली। लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है, इसी को लेकर शुक्रवार (26 अप्रैल) यानि आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election )के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. देशभर में में 13 राज्यों की 89 सीट के लिए मतदान किए जा रहे हैं. आज देश के मतदाता करीब 1200 से ज्यादा उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों ले अपील की है कि वो रिकॉर्ड संख्या में वोट डालें. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवा वोटर्स और देश की नारीशक्ति से विशेष आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर अपना वोट डाले.

दूसरे चरण के मतदाताओं के तेजस्वी यादव ने की अपील कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें.’

दूसरे चरण के मतदाताओं के तेजस्वी यादव ने की अपील कहा, ‘आपका वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है, आपका वोट ही आपकी बेहतरी का रामबाण है. आज बिहार में द्वितीय चरण की पाँचों सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों और मित्रों के 100% मतदान की ज़िम्मेदारी अवश्य उठाएं. लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और देश को बचाएं.’

किन राज्यों में हो रहे हैं दूसरे चरणों में मतदान?

शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहार मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं. दूसरे चरण में देश के इन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं इनमें शामिल हैं केरल (20 सीट), कर्नाटक (14 सीट), राजस्थान (13 सीट) , महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की (8-8सीट), मध्य प्रदेश की (7 सीट), असम और बिहार की (5-5 सीट), छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की (3-3 सीट) और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में (1-1 सीट) पर मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top