Date:

कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते है कमलनाथ, सांसद बेटे के सोशल मीडिया से पार्टी का नाम हटाने से अटकलें तेज

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कई नेता एक एक करके कांग्रेस छोड़ रहे है। कांग्रेस को अब मध्य प्रदेश से बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ सकते है।

दरअसल कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और लोगो हटा दिया है। जिससे इन चर्चाओं को और बल मिल गया है। और कहा जा रहा है कि वे अपने बेटे के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद हैं।

इसके अलावा ये भी चर्चा है कि कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही रद्द कर बेटे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो पोस्ट करते हुए पोस्ट किया, ‘जय श्री राम।’

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि संजय गांधी से लेकर अभी तक उन्होंने जिस तरह से संगठन में काम किया है और जिस तरह से कांग्रेस से उनका पुराना रिश्ता है मुझे नहीं लगता कि वो कांग्रेस छोड़कर जाएंगे और किसी दूसरी पार्टी में शामिल होंगे।

बता दें कि जनवरी में कमलनाथ ने सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के सवाल को खारिज कर दिया था, लेकिन कहा था कि नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी संगठन से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि नकुलनाथ आगामी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट से लड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top