झारखंड: चक्रधरपुर में मुंबई मेल से टकराई हावड़ा, 14 कोच पटरी से उतरे- 2 लोगों की मौत

चक्रधरपुर। झारखंड के चक्रधरपुर में पहले से डिरेल एक मालगाड़ी से मुंबई हावड़ा मेल आकर टकरा गई. इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतरी हैं. हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है.

रेलवे ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं. 6 लोगों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टी हैं. रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है.

मुंबई-हावड़ा मेल के 13 से 14 डिब्बे बड़ाबाम्बू के पास पटरी से उतर गए. दुर्घटना में 20 यात्री घायल हो गए और उन्हें बड़ाबाम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है. एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई. दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल हैं. घायल लोगों का आकलन चल रहा है.

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए:

टाटानगर
06572290324

चक्रधरपुर
06587238072

राउरकेला
06612501072, 06612500244

हावड़ा
9433357920, 03326382217

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top