Date:

ISIS इंडिया का हेड हैरिस फारूकी और उसके साथी को असम STF ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। असम एसटीएफ (STF) ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके सहायक को भी बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर दबोचा गया है।

असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है और बाद में उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया।

उन्होंने कहा, ‘उन दोनों की पहचान पक्की है और यह पाया गया है कि आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी (देहरादून के चकराता का निवासी) भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है।’ उन्होंने कहा कि उसका साथी और पानीपत निवासी अनुराग सिंह उर्फ रेहान इस्लाम अपना चुका है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है।

बयान में कहा गया है, ‘दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं। उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top