नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि CM केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था, 320 तक पहुंच गया था. उन्हें तिहाड़ में पहली बार इन्सुलिन दी गई. CM केजरीवाल का शुगर लेवल ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इतना ज्यादा बढ़ा है.
पिछले दिनों से केजरीवाल कोर्ट में लगातार अपने डॉक्टर से मिलने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन ED की ओर से उसपर आपत्ती जताई गई. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ने ED ने आरोप लगाया कि केजरीवल अपना शुगर लेवल बढ़ाने के लिए आम खाए हैं. वह मिठाई भी खाते हैं. इसके लिए वह अपना खाना डायट चार्ट के मुताबिक नहीं लेते. हालांकि ED के आरोप पर केजरीवाल की ओर से पेश वकीलों ने आपत्ती जताई थी.
केजरीवाल के जेल में होने की वजह से उनकी पार्टी के सभी नेता पार्टी को संभालने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके प्रति लोगों के समर्थन पर जोर दिया. आतिशी के मुताबिक, दिल्ली के नागरिक केजरीवाल के खिलाफ आरोपों को निराधार मानते हैं और मतपेटी पर अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए तैयार हैं.
सोमवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा में दिल्ली आतिशी ने कहा, आस-पास के इलाकों से सैकड़ों लोग आए और सभी ने एक स्वर में कहा कि झूठे आरोपों के कारण अरविंद केजरीवाल को नुकसान हुआ है. जेल का जवाब आम आदमी पार्टी को वोट देकर दिया जाएगा.