Date:

जदयू, राजद के खिलाफ हॉट सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव, जानें कितना कड़ा है मुकाबला

नई दिल्ली। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक पूर्णिया एक हॉट सीट बन गई है, जहां आम चुनाव के दूसरे चरण से पहले ‘पप्पू’ फैक्टर ने जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दोनों की टेंशन बढ़ा दी है. पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे.

इस निर्वाचन क्षेत्र में छह विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं. कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया और कोरहा. जेडीयू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हिस्से के रूप में इस सीट से दो बार के निवर्तमान सांसद संतोष कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं, पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने के बाद पप्पू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

जबकि ऐसी अटकलें थीं कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने के बाद ‘INDIA’ ब्लॉक पूर्णिया से पप्पू यादव को मैदान में उतारेगा, सीट समझौते के अनुसार सीट आरजेडी के पास चली गई और बीमा भारती को उम्मीदवार घोषित किया गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हिस्से के रूप में सीट से मौजूदा सांसद संतोष कुमार हैं.

बता दें कि, पप्पू यादव ने 1991 से 2004 के बीच तीन बार पूर्णिया का प्रतिनिधित्व किया था. 2019 के आम चुनाव में पूर्णिया सीट पर जेडीयू के टिकट पर संतोष कुमार को 6,32,924 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ ​​पप्पू सिंह को 3,69,463 वोट मिले थे. इससे पहले पूर्णिया सीट पर चल रहे ड्रामे के बीच पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से पूछा था कि ‘उनसे ये कैसी दुश्मनी है.’

सीट न मिलने पर क्या बोले पप्पू?
यादव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उन्होंने इंतजार किया और अपना नामांकन स्थगित कर दिया, यह सोचकर कि लालू यादव उन्हें बेटे के रूप में आशीर्वाद देंगे, लेकिन वे उनके खिलाफ गए. उनका कहना है कि कोई भी पूर्णिया के लोगों को चुनौती नहीं दे सकता. लालू यादव जिस पप्पू यादव के खिलाफ लड़ रहे हैं, उसके खिलाफ यह किस तरह की दुश्मनी है? मैंने सिर्फ एक सीट मांगी है और कहा है कि अगर आपको कांग्रेस से कोई समस्या है, तो मैं’ मैं आपके साथ आऊंगा लेकिन मुझे पूर्णिया से चुनाव लड़ने की अनुमति दीजिए. आपने सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा और अररिया ले लिए हैं और कांग्रेस के लिए पप्पू यादव को मैदान में उतारने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है.

बता दें कि, बिहार में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था. दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई को, पांचवां चरण 20 मई को, छठा चरण 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top