बेंगलुरु। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया सोमवार शाम को बेंगलुरु पहुंच चुके है। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुई है और ऐसे में उसकी कोशिश तीसरे मैच को भी जीतकर 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर लगी हुई है।
एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। 17 जनवरी यानी के बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से दो दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को बेंगलुरु पहुंचते देखा गया। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बेंगलुरु पहुंचने का वीडियो शेयर किया है।
स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दोनों मैचों में शानदार अर्धशतक लगाकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने मोहाली में सीरीज के पहले मैच में जितेश शर्मा के साथ और फिर इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी। भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ अबतक शतप्रतिशत रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
https://twitter.com/BCCI/status/1746902634349687293?ref_src=twsrc%5Etfw