Date:

ईडी को अनदेखा करना सीएम केजरीवाल को पड़ा भारी, कोर्ट ने 17 फरवरी को पेश होने का दिया आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन की अनदेखी और ED की शिकायत पर कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तलब किया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से केजरीवाल को भेजे गए समन पर आम आदमी पार्टी का भी रिएक्शन आया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं और कानून के मुताबिक आगे का कदम उठायेंगे। आप ने कहा कि हम कोर्ट को बताएंगे कि कैसे ED के सभी समन गैकानूनी थे।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 5 बार समन भेजकर बुलाया था, लेकिन सीएम हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top