पीएम मैनिफेस्टो देखकर पैनिक कर गए, बिल्कुल हिल गए हैं- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के मैनिफेस्टो की तारीफ करते हुए पीएम को घेरा है. दिल्ली में Social justice conclave में जाति जनगणना पर बोलते हुए राहुल ने कहा, 70 वर्षों के बाद, यह एक महत्वपूर्ण कदम है, हमें इसका आकलन करना चाहिए कि अब स्थिति क्या है और हमें किस दिशा में जाने की जरूरत है. हम इसे लागू करेंगे.”

मीडिया मे मेरे बारे मे कहते हैं पॉलिटिक्स मे इंटरेस्ट नहीं है. नॉन-सीरियस है.मनरेगा, भट्टा परसोल नॉन-सीरियस है. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, विराट कोहली सीरियस हैं.जब भी कोई 90% की बात करता है वो नॉन- सीरियस हो जाता है. 200 मे से एक ओबीसी दलित आदिवासी नहीं. मुझे जात मे रूचि नहीं है, न्याय मे है. 90% के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है.

मैंने ये भी नहीं कहा कि अन्याय हो रहा है, इसका पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है. कितनी चोट लगी है इसका xray करा लें. इसमें कोई गलत बात नहीं है. सारे के सारे जो अपने को देशभक्त कहते हैं वो xray से डरते हैं

जब मैं जाति की बात करता हूं तो कहते हैं कि जाति नहीं. अगर जाति नहीं तो आप OBC कैसे हैं. ये मेरे लिए अब राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये मेरी लाइफ का मिशन है. लाइफ मिशन में compromise नहीं होता. पॉलिटिकल डायरेक्शन मे आपने घोषणा पत्र अच्छी तरह से देख लिया है. 16 लाख करोड़ रुपया जो आपने थोड़ा सा पैसा कांग्रेस पार्टी 90% को देने जा रही है.

पिछड़े लोग ये शब्द मुझे अच्छा नहीं लगता सबसे पहले इस शब्द को खत्म करना है. बीजेपी वाली पूरी मूवमेंट का मिशन आपकी हिस्ट्री को मिटाने का है. आपकी हिस्ट्री अम्बेडकर जी हैं, फुले जी हैं. फुले जी जैसे करोड़ो लोग थे, जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी दी. जिनकी कोई बात ही नहीं करता. जिस हिस्ट्री को मिटाया गया है उसको रिवाइव करना है.

आज़ादी की लड़ाई मे आपका क्या रोल था. सेंट्रल रोल था आज़ादी की लड़ाई दलित आदिवासी माइनॉरिटी सबने लड़ी लेकिन इसका कोई मेंशन ही नहीं है. आप लिखकर ले लो जाति जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती है. जितना इसको रोका गया उतनी तेज़ी से ये वापस आएगा. हिंदुस्तान के 90% लोगों को ये बात समझ आ गई है.जैसे हमारी सरकार आएगी सबसे पहले जाति जनगणना होगी.

राम मंदिर बन गया उसमें हमारा एक आदमी नहीं मिला नया पार्लियामेंट बन गया पीएम पूजा में बैठे. हमारा एक आदमी नहीं दिखा. आदिवासी राष्ट्रपति हैं. Head of state को किनारे कर दिया.कांग्रेस सामान्यत: क्रन्तिकारी काम करती है. ये कांग्रेस का अब नया क्रन्तिकारी मिशन है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top