सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से कम कर 20% किया: केंद्रीय मंत्री चौहान

Government has reduced export duty on onion from 40% to 20%: Union Minister Chauhan

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी नीतियों के अंतर्गत सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर 20% कर दिया है। इस फैसले से प्याज उत्पादक किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम मिलेंगे और निर्यात में भी वृद्धि होगी।

चौहान ने कहा कि मोदी सरकार का ध्यान हमेशा से किसानों की भलाई पर रहा है। खाद्य तेलों के आयात शुल्क को भी बढ़ाकर 20% किया गया है, जिससे सोयाबीन और मूंगफली किसानों को अच्छे भाव मिलेंगे। इसके साथ ही, बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने का निर्णय लिया गया है, जिससे बासमती चावल की मांग और निर्यात दोनों में बढ़ोतरी होगी।

सरकार के इन कदमों से न केवल किसानों को फायदा होगा बल्कि कृषि से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top