Date:

केंद्र सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल, बोले- …जैसे मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर जमकर बरसे और खरी खोटी सुनाई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके खिलाफ इस तरह उतार रही है जैसे कि वह सबसे बड़े आतंकवादी हों।
द्वारका में एक स्कूल भवन की आधारशिला रखने गए आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ‘केंद्र दिल्ली में सबकुछ रोकने की कोशिश करता है। हम दिल्ली में लोगों को घर तक राशन पहुंचाने की सेवा देना चाहते थे, लेकिन केंद्र ने इसे रोक दिया। भगवान की कृपा से, हमने पंजाब में सरकार बनाई। शनिवार को मैं पंजाब में रहूंगा, जहां हम घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू करेंगे।’

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने अपनी सभी एजेंसियों को उनके खिलाफ उतार दिया है।उन्होंने कहा, ‘आप अखबारों में पढ़ते होंगे कि केजरीवाल को ED का नोटिस, CBI का नोटिस, दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है। उन्होंने सभी एजेंसियों को मेरे खिलाफ तैनात कर दिया है, जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। मुझे ‘भ्रष्ट’ बताया जा रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि कैसे वह मुफ्त बिजली और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘वे कहते हैं, मैं चोर हूं। आप मुझे बताएं, क्या कोई व्यक्ति जो बच्चों को मुफ्त शिक्षा देता है वह चोर है या वह व्यक्ति जो सरकारी स्कूल बंद कर देता है?’

बता दें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 5 बार तलब किया है। लेकिन सीएम ने समन को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद बुधवार को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इसकी शिकायत की। ED की शिकायत पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 फरवरी को तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top