Date:

बेंगलुरु के जाने माने होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। गुरुवार (23 मई) को बेंगलुरु में एक बार फिर बम की धमकी वाले मेल ने लोगों में अफरातफरी का माहौल बना दिया. इस बार ये धमकी भरा मेल बेंगलुरु के जाने माने तीन बड़े होटल को मिली है. द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है वहीं डीसीपी साउथ बम स्क्वाड की पुलिस की सभी टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और पूरी छानबीन कर रही हैं.

बुधवार (22 मई) को देश के गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीमें पहुंची थीं. हालांकि बाद में जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी. आपको बता दें कि इस महीने ये बम की पांचवीं धमकी थी वहीं छठवी धमकी आज इन तीन नामी होटल को मिल गई है. आपको बता दें कि मई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को इस तरह के ईमेल मिले थे. वहीं दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों को भी बम से उड़ाने वाले ईमेल भेजे गए थे इन अस्पतालों के नाम में शामिल हैं दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल. इसके बाद देशभर में 10 से ज्यादा हवाईअड्डों को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं.

पिछले महीने बम से उड़ाने की कई धमकियां मिली
बता दें कि अप्रैल 2024 में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जयपुर और बेंगलुरु के कई स्कूलों और अस्पतालों, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के द्वारा भेजी गई थी, जिसके बाद काफी अफरातफरी मच गई थी और जिसके बाद वहां दहशत का माहौल बन गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top