नई दिल्ली। पाकिस्तान में गुरुवार को होने वाले आम चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो बड़े धमाके हुए। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस के हवाले से ‘Dawn News’ ने बताया कि पहला विस्फोट दोपहर बाद पिशिन (Pishin) में निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार काकर (Asfandyar Kakar) के चुनाव कार्यालय के बाहर हुआ। पिशिन के डिप्टी कमिश्नर जुम्मा दाद खान के मुताबिक, इस धमाके में कम से कम 14 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए।
At least 25 people killed and over 40 others injured in two separate explosions targeting election candidates in Balochistan, just a day before general elections, reports Pak's Geo News.
— ANI (@ANI) February 7, 2024
इसके तुरंत बाद किला सैफुल्ला में दूसरा विस्फोट हुआ। ‘Dawn न्यूज’ ने शहर के डिप्टी कमिश्नर यासिर बाजई के हवाले से बताया कि जेयूआई-एफ के चुनाव कार्यालय (JUI-F’s Election Office) के बाहर हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए।
पीएम ने ब्लास्ट में जान गंवाने वालों लोगों की मौत पर अफसोस जताया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए और बलूचिस्तान के मुख्य सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाएगा।