Date:

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को जारी किया समन, सीएम ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली। अमित शाह से जुड़े फर्जी वायरल वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के समन के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. रेवंत रेड्डी ने मंच से दो टूक कहा कि, मोदी जी चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. समन भिजवा देने से कोई भी डरने नहीं वाला है, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.

कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- चुनाव जीतने के लिए अब तक प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब मुझे पता चला है कि दिल्ली पुलिस भी तेलंगाना कांग्रेस के दफ्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा- मोदी जी अब चुनाव जीतने के लिए पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हम उनसे डरने नहीं वाले, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.

बता दें सोमवार, 29 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने अमित शाह से जुड़े फर्जी वायरल वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को तलब किया. पुलिस ने रेड्डी को एक नोटिस जारी करते हुए उनसे 1 मई को अपना पक्ष रखने को कहा. नोटिस में कहा गया कि 1 मई को जब रेड्डी पूछताछ के लिए आएंगे तो उन्हें अपना फोन भी साथ लाना होगा.

पिछले दिनों अमित शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, इसमें वह कथित तौर पर एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते नजर आ रहे थे. वहीं पीटीआई के फैक्ट चेक में ये बात सामने आई थी कि अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी. लेकिन भाजपा आईटी हेड अमित मालवीय ने कहा कि अमित शाह ने एससी एसटी और ओबीसी की हिस्सेदारी कम करने की कोई बात नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top