Date:

वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच, वायरल हुआ फोटो

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हडकंप मच गया जब यात्री के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला। यात्री के अनुसार 1 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस से रानी कमलापति से जबलपुर जंक्शन तक यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से परोसे गए खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला।

यात्री ने खाने की कई तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं, जिसके बाद कई यूजर्स ने भी हैरानी जताई और भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। आईआरसीटीसी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी।

जानकारी के मुताबिक डॉ. शुभेंदु केशरी नाम के यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस में मिली नॉन-वेज थाली की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में खाने में मरा हुआ कॉकरोच दिख रहा है। डॉ. केशरी ने इस मामले को लेकर जबलपुर स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। केशरी ने लिखा, ‘मैं एक फरवारी को ट्रेन संख्या 20173 आरकेएमपी से जेबीपी (वंदे भारत एक्सप्रेस) तक यात्रा कर रहा था, जिसमें मुझे मिले खाने के पैकेट में मृत कॉकरोच देखकर मैं हैरान रह गया।’

आईआरसीटीसी ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अप्रिय अनुभव के लिए माफी जारी मांगी और कहा कि संबंधित सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया है। आईआरसीटीसी ने लिखा, ‘सर, आपके अनुभव के लिए हमें खेद है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा निगरानी मजबूत कर दी गई है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top