Date:

पुंछ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, हिरासत में लिए गए आतंकी हमले में शामिल कई लोग

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादी हमले मामले में सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हमले के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आज पुंछ के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया.

भारतीय वायुसेना ने एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करके हवाई निगरानी भी की और पैरा कमांडो को भी तलाशी अभियान में लगाया गया. इस दौरान एडीजीपी, जम्मू, आनंद जैन और सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरनकोट क्षेत्र में घात स्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जंगल में भाग गए. इसीलिए आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस एक समन्वित संयुक्त अभियान चला रही है.

बता दें कि शनिवार को पुंछ की सुरनकोट तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में हुए आतंकी हमले में वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए और 4 अन्य वायु योद्धा घायल हो गए. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था. अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया.

चार घायल वायु योद्धाओं को हवाई मार्ग से उधमपुर के उत्तरी कमान अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है. एक दिन पहले हुआ ये हमला 21 दिसंबर, 2023 के बाद पुंछ में पहला हमला था, जब जिले के बफलियाज के डेरा की गली इलाके में एक आतंकवादी हमले में सेना के 4 जवान मारे गए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top