Date:

लोकसभा में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने निकाली अपनी भड़ास, कहा- ‘बाबरी मस्जिद थी और..

नई दिल्ली। लोकसभा में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। ओवैसी ने कहा, ‘मेरा ईमान कहता है कि जिस जगह पर मस्जिद थी, है और रहेगी, बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी।’ यही नहीं उन्होंने सदन में बाबरी मस्जिद ज़िंदाबाद, भारत ज़िंदाबाद और जय हिन्द के नारे भी लगाए। ओवैसी ने इस बयान से जुड़ा एक वीडियो क्लिप अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि “मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी सरकार किसी विशेष समुदाय, धर्म की सरकार है या पूरे देश की सरकार है? क्या भारत सरकार का कोई धर्म है?” ओवैसी ने आगे कहा, मेरा मानना ​​है कि इस देश का कोई धर्म नहीं है। क्या 22 जनवरी के माध्यम से यह सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एक धर्म ने दूसरे पर विजय प्राप्त की? आप देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देते हैं?…क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?

ऐसा कहा जा रहा है कि राम मंदिर पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने सदन के अंदर पाकिस्तानी शायर हबीब जालिब का शेर भी पढ़ा, उन्होंने कहा- हुक्मरां हो गए कमीने लोग, खाक में मिल गए नगीने लोग, हर मुहिब्ब-ए-वतन जलील हुआ, रात का फासला तवील हुआ, आमिरों के जो गीत गाते रहे , वही नाम-ओ-दाद पाते रहे, रहनों ने रहनी की थी, रहबरों ने भी क्या कमी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top