Date:

अनिल विज ने ट्वीटर प्रोफाइल से हटाया ‘मोदी का परिवार’, फिर फैल रही अफवाहों का कुछ ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और BJP नेता अनिल विज ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर में बदलाव किया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ लाइन को हटा दिया। ट्विटर हैंडल से ‘मोदी का परिवार’ हटाने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई। कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, लेकिन, अब अनिल विज ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने अपने प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ लिखा हुआ हटाया। दरअसल, BJP नेताओं ने अपनी प्रोफाइल में अपने-अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।

‘मैं BJP का अनन्य भक्त’
अनिल विज ने Tweet किया, ‘सबको पता है कि मैं अब ‘एक्स’ हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए। जब मैं ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में ‘एक्स’ लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों की संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उसमें से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही, वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। इससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। कृपया इसे अब ठीक कर लें।मैं BJP का अनन्य भक्त हूं। इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।’

हालांकि, अब अनिल विज ने अपने प्रोफाइल पर ‘मोदी का परिवार’ लाइन को फिर से लिख दिया है। बता दें कि अनिल विज (Anil Vij News) मनोहर लाल सरकार में गृहमंत्री थे। इसके बाद हरियाणा में BJP ने नायब सिंह सैनी को नया CM बना दिया।नायब सैनी कैबिनेट में उनको जगह नहीं मिली। मालूम हो कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल से चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top