राजस्थान: ‘मोदी मौज-मस्ती के लिए पैदा नहीं हुआ- पीएम मोदी

नई दिल्ली।  पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भी चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को राजस्थान के कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा, ‘मोदी मौज-मस्ती करने के लिए नहीं, बल्कि मेहनत करने के पैदा हुआ है।’ प्रधानमंत्री ने कहा हमने 10 साल में जो कुछ भी किया है वो तो बस ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है।

उन्होंने कहा आज देश में भाजपा का मतलब है विकास और समाधान, लेकिन कांग्रेस का मतलब है देश की हर बीमारी की जड़।आप कोई भी समस्या देखेंगे तो उसकी जड़ में कांग्रेस पार्टी ही नजर आएगी। आजादी के 7 दशकों तक देश में कांग्रेस की वजह से गरीबी रही, भारत को नई टेक्नोलॉजी, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था।…आज भाजपा सरकार के समय भारत की पहचान भारत के हथियार का निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, वे कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ… यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर भाजपा जीती तो देश में आग लग जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, …आपका सपना मोदी का संकल्प है. पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है। कांग्रेस ने देश के करोड़ो किसानों को कभी नहीं पूछा, मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। आज एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है।आज एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है।आज एक ओर दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर विदेश में जाकर देश को गाली देने वाली कांग्रेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top