ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग की है। यात्रियों को डराने और धमकाने के उद्देश्य से ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने गार्ड के डिब्बे की ओर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह करीब 9:25 बजे घटी, जब नंदनकानन एक्सप्रेस चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। बदमाशों ने गार्ड के वैन डिब्बे की ओर फायरिंग की, जिसमें यात्रियों के बैठने की जगह नहीं होती है। सौभाग्य से, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फायरिंग की वास्तविकता की जांच में जुटी रेलवे पुलिस
भद्रक जीआरपी ने ट्रेन प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फायरिंग किसने और क्यों की। साथ ही, अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि यह घटना वास्तव में गोलीबारी थी या पत्थरबाजी का मामला हो सकता है।