नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य युवाओं को चुनावों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मतदाता जागरूकता अभियान में खास दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए एक गीत भी बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं के उत्साह को उजागर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “पूरे भारत में युवा कह रहे हैं मेरा पहला वोट देश के लिए”
https://twitter.com/narendramodi/status/1768154961949364530
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने के योग्य हुए मतदाताओं की संख्या 1.84 करोड़ है जबकि कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। फरवरी 2024 के आंकड़े बताते हैं कि 1 करोड़, 84 लाख, 81 हजार, 610 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है। यही वजह है कि केंद्र सरकार इन युवाओं को मताधिकार का उपयोग जरूर करने के लिए प्रेरित करने का अभियान चला रही है।