युवा कांग्रेस ने मथुरा में फूंका पाकिस्तान का पुतला

मथुरा। आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दुर्गेश बघेल के नेतृत्व में पहलगांव हमले के विरोध मे होली गेट पर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।जिलाध्यक्ष दुर्गेश बघेल ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और गोद में पल रहे आतंकी संगठन टीआर एस ने हमारे बेकसूर मासूम लोगों की जान लेली, इसका बदला सरकार को जल्द लेना चाहिए। अब पाकिस्तान में तैनात सभी आतंकी संगठनों को घर में घुस के मार गिराने का वक्त आ गया है। सरकार को जवाबी कारवाही करनी चाहिए।युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनाम धन्य तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा देश युवाओं से भरा हुआ है युवा शक्ति हमारे देश की पहचान है। देश के लिए भारत का एक एक युवा सरहद पर सच्चे सिपाही की तरह जान देने ओर लेने के लिया बैठा है।

ये वक्त चुप बैठने का नहीं है जवाबी कारवाही करने का है। जैसे अमेरिका ने सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को घर में घुसकर मारा और उसकी लाश को उठाकर समुद्र में डाल दिया यह वक्त जवाब देने का है।महानगर अध्यक्ष यतेंद्र मुकदम ने का यह वक्त राजनीति का नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को संगठित होने का है। हम सब सरकार का साथ देंगे हम देश के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। अगर देश की आर्मी कम पड़ेगी तो कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही देश के लिए बॉर्डर पर अपनी जान देने को तैयार है।इस दौरान हरीश पचौरी, कुंवर सिंह निषाद, वरुण अरोड़ा, सोमिल कुलश्रेष्ठ, दीप पाठक, अशोक डॉन,मलिक अरोड़ा, कासन रिजवी, नीरज सनवाल, राहुल अरोड़ा, सुनील उपाध्याय, राजू फारूखी, चांद पहलवान, लाल जी मेंबर, विजय, गोलू हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top