मथुरा(सतीश मुखिया): उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात सूचना निदेशक शिशिर सिंह समेत 33 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इन अधिकारियों में 11 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रदेश सरकार ने विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बनाया है. वाराणसी,आजमगढ़, हापुड़, ,बरेली, अंबेडकर नगर, गाजीपुर,झाँसी,कुशीनगर,महोबा, भदोही व संतकबीर नगर सहित 11 जिलो के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. वाराणसी के मंडल आए तो कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.
वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का मंडल आयुक्त, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का जिलाधिकारी, हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को निदेशक सूडा, प्रमुख सचिव स्टैंप एवं पंजीयन अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुर, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीणा को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण मेरठ, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार 2 को जिलाधिकारी आजमगढ़, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल आजमगढ़ को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह को जिलाधिकारी बरेली, विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली हर्षिका सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है ।