लाख कोशिश करने के बाद भी लड़कियां चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नहीं ला पाती है. ऐसे में अगर आपको किसी फंक्शन में खूबसूरत दिखना है, तो आप केमिकल पील करवा सकती हैं. केमिकल पील आपके चेहरे की रंगत को निखारने में और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है।
क्या होता है केमिकल पील
केमिकल पील एक तरह का रासायनिक घोल है, जिसे चेहरे पर लगाया जाता है. इस टॉक्सिक केमिकल सॉल्यूशन को चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग दिखने लगती है. यह रासायनिक घोल दो तरह से काम करता है. एक आपकी स्किन से डेड लेयर को निकलता है, तो दूसरा स्किन को साफ करने में मदद करता है।
केमिकल पील के फायदे
केमिकल पील से डेड या पुरानी हो चुकी स्किन सेल्स को नई बनाने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन और ज्यादा ग्लो करने लगती है. अगर आप केमिकल पील करवाती है, तो इससे आपके चेहरे पर कई तरह के फायदे हो सकते हैं. सबसे ज्यादा यह चेहरे को साफ करने में मदद करता है साथ ही आंखों के नीचे और मुंह के आसपास होने वाले फाइन लाइंस को काम करता है और अनचाहे पिंपल्स और दाग धब्बों को ठीक करने में यह काफी मददगार माना गया है।
केमिकल पील के प्रकार
यही नहीं अगर बढ़ती उम्र के कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगी है, तो केमिकल पील की मदद से झुर्रियों को कम किया जा सकता है. बता दें कि केमिकल पील तीन तरह के होते हैं, सुपर फेशियल, मीडियम और डीप. सुपर फेशियल और मीडियम वाले पिल्स हाइपर पिगमेंट स्किन को रिमूव करती है. यही नहीं केमिकल पील को एक्ने ट्रीटमेंट के लिए भी कराया जाता है. केमिकल पील आपकी त्वचा को टाइट और मजबूत बनाने में भी मदद करती है. लेकिन केमिकल पील के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
केमिकल पील के साइड इफेक्ट
बात करें इसके साइड इफेक्ट की तो कुछ पिल्स से त्वचा पर इंफेक्शन और रिएक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इसका इस्तेमाल इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करने के बाद ही करें और किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की राय जरूर लें. कुछ लोगों को इससे त्वचा पर सूजन, जलन और लालिमा जैसी परेशानियां हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ध्यान रहे आप अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से उपयुक्त ट्रीटमेंट की सलाह लें. अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान केमिकल पील करवाती है, तो एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।