नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार (28 जून) की सुबह तेज बारिश हुई वहीं कई इलाकों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली की सड़कों को दरिया बना दिया है. इसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के बंगले के बाहार पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि राम गोपाल यादव का स्टॉफ उन्हें गोद में उठाकर कार में बैठा रहा है.
#WATCH | Delhi: SP MP Ram Gopal Yadav being helped by members of his staff and others to his car as the area around his residence is completely inundated.
Visuals from Lodhi Estate area. pic.twitter.com/ytWE7MGbfY
— ANI (@ANI) June 28, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा के सांसद रामगोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्यों ने गोद में उठाकर कार में पहुंचाया. क्योंकि उनके बंगले के चारो-तरफ पानी भरा हुआ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रही है.