जमादारों की कब्रगाह बनता वार्ड संख्या-12, राधेश्याम कॉलोनी…

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं , सुविधा शुल्क लेकर कर्मचारियों का हस्तांतरण जोरों पर

मथुरा(सतीश मुखिया)- भारत देश को आजाद हुए आज लगभग 75 वर्ष बीत चुके हैं और आज भी हमारे यहां जमीदार ,नंबरदार और जमादार की प्रथा कायम है। सरकार द्वारा भूमि उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जमींदारी प्रथा को लगभग खत्म कर दिया और भूमिहीनों को उस भूमि का कुछ हिस्सा दिया तथा वर्तमान में नंबरदार भी अब गिनती के ही बचे हैं लेकिन नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड संख्या :12, राधेश्याम कॉलोनी में जमादार ( सफाई नायक) के पद को लेकर के दंगल मचा हुआ है। इस वार्ड से फरवरी महीने में कन्हैया लाल के सेवा निवृत होने के बाद में गंगाराम गोला ने इस वार्ड में जमादार का पद संभाला और नगर निगम की सदर डिस्पेंसरी से हस्तांतरण कराकर अपने आप को इस वार्ड का जमादार बनवाया लेकिन यहां की स्थानीय राजनीति और कर्मचारियों की उठा पटक के कारण वह लगभग 10 दिन भी इस वार्ड में अपनी सेवाएं नहीं दे सके और उसके बाद में शिवम ने यह जिम्मेदारी संभाली लेकिन वह स्वच्छ भारत सर्वेक्षण कराने के बाद असमय में मृत्यु का शिकार हो गया और वह भी इस वार्ड के अंदर अपनी सेवाएं पूर्ण रूप से नहीं दे पाया।

शिवम जो कि अपने पिता की मृत्यु होने के बाद उनकी जगह नगर निगम में नौकरी पर आया था और उसके बाद इस वार्ड की जिम्मेदारी वार्ड 24 , सराय आजमाबाद के जमादार आदेश कुमार कलोसिया उर्फ टीटू को दी गई। आदेश कुमार ने इस वार्ड में साफ सफाई कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अपने आप को व्यवस्थित करने का भरसक प्रयास किया लेकिन इस वार्ड की प्रकृति और स्थानीय राजनीति में वह अपना संमजस्य बैठाने में असमर्थ रहे जिस कारण वह इस वार्ड में अपने पैर को अधिक समय तक जमाने में कारगर नहीं हो पाए और फिर इस वार्ड में सूत्रों ने बताया कि कोई भाटिया जी अपना हस्तांतरण कराकर आए हैं जो की पहली बार जमादार की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन वह भी वह भी इस पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे और उसके बाद एक बार फिर जिम्मेदारी आदेश कुमार के पास आ गई लेकिन समय की मांग और परिस्थितियों को कुछ और ही मंजूर था और नए जमादार की चर्चाओं ने क्षेत्र में फिर जन्म लिया है,

जिसमें सुरेंद्र गुर्जर जो कि वार्ड क्रमांक :24 में सफाई कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको वार्ड संख्या: 12, राधेश्याम कॉलोनी का जमादार नियुक्त करने की चर्चा आम है। ऐसा सूत्रों ने बताया अब सवाल यह है उठना है कि 2 महीने के अंतराल में एक ही वार्ड में 05 जमादारों का आना और फिर उनका उस वार्ड के अंदर अपने आप को स्थापित न करने के पीछे वह क्या कारण है जिससे कि कोई भी जमादार राधेश्याम कॉलोनी में अपनी सेवाएं दे पाने में अपने आप को असमर्थ पा रहा है।

क्या यह वार्ड जमादारों के लिए कब्रगाह बन गया है, यह बड़ा अजीब लगता है कि एक ही वार्ड में बार-बार हस्तांतरण हो रहे हैं और नए जमादार आ रहे हैं ,क्या यह जमादार अपनी मर्जी से आ रहे हैं और क्या यह अपनी मर्जी से अपना हस्तांतरण कर कर दूसरे वार्ड में जा रहे हैं या कहीं की इन सब के पीछे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बैठा वह डूडा कर्मचारी तो नहीं है जो कि अपनी जेब भरने के लिए नए-नए उपाय अपना रहा है और जमादारों को इधर-उधर भेज रहा है , इस भ्रष्टाचार को आप कैसे देखेंगे यह एक सोचनीय प्रश्न है।

इस कार्य में अधिकतर हमारे बाल्मिक समाज के भाई अपनी सेवाएं देते हैं लेकिन कैसे एक व्यक्ति निगम कार्यालय में बैठकर इन दलितों, वंचितों और शोषितो का शोषण कर रहा है यह समझ नहीं आ रहा।नगर निगम मथुरा वृंदावन के अंतर्गत नगर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी डॉक्टर गोपाल गर्ग संभाल रहे हैं जिसका मुख्य काम नगर में साफ सफाई और शहर को स्वच्छ रखने का काम है, हम सबको याद होगा कि अभी कुछ दिन पहले नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लखनऊ में सम्मानित किया गया था। शहर को स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण योजना के तहत घर-घर से कचरा एकत्रित करने हेतु नेचर ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गाड़ियों का संचालन कराया जा रहा है यह गाड़ियां हर घर से कचरा उठाती हैं और उसे कचरे को प्लांट पर पहुंचाती है नगर निगम द्वारा घरों और व्यवसायिक संस्थाओं के लिए दरें निर्धारित की है जिसके कलेक्शन की जिम्मेदारी नगर निगम के स्थाई सफाई कर्मचारियों को दी गई है लेकिन इस कूड़ा संग्रहण में ही सारा गड़बड़ लाल प्रतीत होता नजर आ रहा है।

जब इस मुद्दे पर वार्ड संख्या :12, राधेश्याम कॉलोनी के पार्षद प्रतिनिधि श्री बृजेश अहेरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम तो यही चाहते हैं कि वार्ड में साफ सफाई सही तरीके से हो, नालिया निकले, झाड़ू लगे और हमें जनता की कोई शिकायत सुनने को ना मिले , हम लोगों को जनता द्वारा इसीलिए चुना गया है जब जनता शिकायत करेगी तो हम तो आगे विभाग को शिकायत करेंगे ही , हम हर समय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए उपलब्ध और तत्पर है। नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा सही तरीके से कूड़ा नहीं उठ रहा तो हम कंपनी के अधिकारियों से बात करेंगे और इस समस्या के समाधान हेतु उनसे कहेंगे वह इस समस्या का तुरंत निराकरण कारण जिससे कि आम जनमानस को समस्याओं का सामना न करना पड़े ।
नोट: हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top