नई दिल्ली। देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की सौगात के बीच, सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस खाली डिब्बों के साथ चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन में रोजाना लगभग 80% सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर केवल 20% यात्री ही यात्रा कर रहे हैं।
22 सितंबर को सिकंदराबाद से नागपुर रवाना हुई ट्रेन में 1,200 से अधिक सीटें खाली थीं, जबकि ट्रेन की कुल क्षमता 1,440 सीटों की है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने ट्रेन को बंद करने की संभावना जताई है।
फिलहाल ट्रेन 20 कोचों के साथ चल रही है, लेकिन यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कोचों की संख्या घटाकर 8 की जा सकती है। इससे सीटों की संख्या 500 से भी कम हो जाएगी।