उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान: बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति की चिंता छोड़, विपक्ष को वोट बैंक की चिंता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश के राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा की तुलना में अपने वोट बैंक की चिंता अधिक है।

योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर तंज सीएम योगी ने कहा, “राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह गलतियाँ हमें यहाँ नहीं दोहरानी चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।” उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “जिन्हें दुनिया की हर घटना दिखाई देती है, फलस्तीन दिखाई देता है, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं दिखाई दे रहे। वहाँ हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं। इसीलिए हमें वर्तमान की चुनौतियों को देखना पड़ेगा।”

एकजुट रहने का आग्रह मुख्यमंत्री ने संतों और आध्यात्मिक नेताओं से समाज को एकजुट करने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का विभाजन सनातन धर्म और राष्ट्र दोनों को अस्थिर कर सकता है। उन्होंने कहा, “हमें उन विभाजनकारी ताकतों को बेनकाब करने और उनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना चाहिए जो अपने तुच्छ हितों के लिए समाज को खंडित करना चाहते हैं।”

राष्ट्र के लिए बलिदान देने की तैयार योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारे लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है और हम इसकी रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं।” उन्होंने बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए हजारों भारतीय सैनिकों की बलिदान की बात की, जिन्होंने 95,000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। इसे विश्व इतिहास की सबसे बड़ी सैन्य जीत बताया।

मथुरा में परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जनपद में 1037 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 139 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बरसाना का रोप-वे, यमुना में क्रूज संचालन, और पांचजन्य प्रेक्षागृह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top