उत्तर प्रदेश उपचुनाव: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सभी 9 सीटों पर ‘साइकिल’ के निशान से लड़ेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “बात सीट की नहीं, जीत की है। इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से चुनाव लड़ेंगे।”

कांग्रेस और सपा की एकजुटता
अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गई है।”

वोटर्स से की खास अपील
अखिलेश यादव ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव देश के संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के मान-सम्मान को बचाने का है। एक भी वोट घटने या बंटने न पाए, यही हमारी सबसे बड़ी अपील है।”

13 नवंबर को उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top