नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव प्रतापराव गणपतराव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 22 जून, 2024 को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की।
Shri Jadhav Prataprao Ganpatrao Ji, Hon'ble Union Minister of State for Health and Family Welfare; and Minister of State (Independent Charge) for AYUSH called on the Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar at Vice-President's Enclave today. @mpprataprao @MoHFW_INDIA… pic.twitter.com/pQTEV3QU20
— Vice-President of India (@VPIndia) June 22, 2024
जाधव प्रतापराव गणपतराव के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने तथा मंत्री गणपतराव के अधिकार क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बातचीत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने तथा आयुष प्रथाओं को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवा में एकीकृत करने के उद्देश्य से सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 22 जून को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बैठक में स्वास्थ्य और रसायन क्षेत्रों के बीच चल रहे सहयोगात्मक प्रयासों को रेखांकित किया गया, जिसमें भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और दवा उद्योग को मजबूत करने की रणनीतियों पर जोर दिया गया।
Smt. Anupriya Patel Ji, Hon'ble Union Minister of State for Health and Family Welfare; and Minister of State for Chemicals and Fertilizers called on the Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar at Vice-President's Enclave today. @AnupriyaSPatel @MoHFW_INDIA @dcpc2017 pic.twitter.com/yjq6QTjQbC
— Vice-President of India (@VPIndia) June 22, 2024
दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आवश्यक दवाओं और उर्वरकों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख पहलों पर चर्चा की। मंत्री पटेल ने सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और सामर्थ्य को बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की, जबकि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नागरिकों की भलाई को बढ़ावा देने वाली पहलों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।