केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च की’अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ की वेबसाइट

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। यह आयोजन पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम संचार भवन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें पूर्वोत्तर की विशाल क्षमता को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव पूर्वोत्तर के आठ राज्यों—अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, और त्रिपुरा—को समर्पित है, जिन्हें “अष्टलक्ष्मी” के नाम से जाना जाता है। ये राज्य समृद्धि के आठ रूपों का प्रतीक हैं। महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट www.ashtalakshmimahotsav.com इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी, शेड्यूल और भागीदारी विवरण के लिए वन-स्टॉप समाधान होगी।

शुभारंभ के अवसर पर सिंधिया ने कहा, “अष्टलक्ष्मी महोत्सव न केवल पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा, बल्कि यह आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे कारीगरों, बुनकरों और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।”

महोत्सव में फैशन, संस्कृति और व्यापार का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसमें पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध मूगा और एरी सिल्क को समर्पित मंडप, हस्तशिल्प के लाइव प्रदर्शन, और भौगोलिक संकेत (जीआई) उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, फैशन शो, डिज़ाइन कॉन्क्लेव, क्रेता-विक्रेता मीट और एक निवेश गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जो दीर्घकालिक आर्थिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा।

महोत्सव के बारे में जानकारी और भागीदारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ashtalakshmimahotsav.com पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top