केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा, SSB की जगह अब CRPF करेगा सुरक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है, जिसके तहत अब चिराग पासवान की सुरक्षा SSB के बजाय CRPF के जवान करेंगे। चिराग पासवान को 10 अक्टूबर को CRPF सुरक्षा सौंपा गया था।

हालांकि, सुरक्षा बढ़ाने की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से खतरे की आशंका का आकलन करने के बाद ही यह सुरक्षा कवर दिया जाता है। इसके अलावा, सुरक्षा कवर की समीक्षा हर छह महीने में की जाती है।

सुरक्षा श्रेणियों की जानकारी
भारत में सुरक्षा की विभिन्न कैटेगरी होती हैं, जिनमें X, Y, Y+, Z और Z प्लस शामिल हैं। मंत्रियों के लिए सुरक्षा श्रेणी Y से लेकर Z प्लस तक हो सकती है, जिसमें Z+ सुरक्षा कवर सबसे ऊपर है। इस श्रेणी में कम से कम 4 दर्जन सशस्त्र सुरक्षाकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। साथ ही, आवास पर कमांडो, एस्कॉर्ट वाहन और काफिले में एक एम्बुलेंस भी होती है।

Z कैटेगरी की सुरक्षा में कितने जवान?
Z कैटेगरी की सुरक्षा के तहत CRPF के कम से कम 36 प्रशिक्षित कमांडो एस्कॉर्ट वाहन के साथ तैनात रहते हैं। ये कमांडो अलग-अलग शिफ्टों में 10-12 के बैच में 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं, जबकि आवास पर भी करीब 10 कमांडो तैनात रहते हैं। पिछले साल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भी CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top