नई दिल्ली। सर्बानंद सोनोवाल ने केन्द्रीय बजट 2024 को ‘दूरदर्शी दस्तावेज’ बताया और कहा कि केन्द्रीय बजट 2024 में विकसित भारत की दिशा में नई और समग्र वृद्धि का रोडमैप प्रस्तुत किया गया है। इस दूरदर्शी बजट का उद्देश्य गरीब, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाता को सशक्त बनाना है जिससे कि विकास की प्रक्रिया देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच सके। बजट की नौ प्राथमिकताओं के साथ विशेषतौर से तैयार चार विषय-वस्तु से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। इस दूरदर्शी दस्तावेज को पेश करने के लिये मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और साथ ही माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं – जिसमें कि रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई, कृषि और निवेश आधारित आर्थिक विकास और समावेशी वृद्धि पर बहुत जोर दिया गया है।’’
सोनोवाल ने आगे कहा कि बजट के प्रावधानों से भारत के पोत परिवहन, क्रूज, जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा, निर्यात बढ़ेगा और अंततः इससे देश की आर्थिक वृद्धि क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम वैश्विक समुद्री महाशक्ति के रूप में भारत के कद को ऊंचा उठाने की दिशा में पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का उद्देश्य भारत को समुद्री क्षेत्र में नई खोज, स्थिरता और आर्थिक वृद्धि के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्थिति में पहुंचाना है। जहाजरानी क्षेत्र में सुधारों से बड़ी संख्या में रोजगार अवसर पैदा होने और समुद्री क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। भारतीय जहाजरानी उद्योग की हिस्सेदारी बढ़ाने और अधिक रोजगार पैदा करने के लिये स्वामित्व, पट्टा और फ्लैगिंग सुधारों को लागू किया जायेगा। भारत के पोत निर्माण और मरम्मत उद्योग की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने तथा उत्पादन लागत और सकल लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने के साथ ही निर्यात प्रतिस्पर्धा क्षमता में सुधार के लिये जीएसटी का सरलीकरण और मानकीकरण किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि हमारे मंत्रालय की अन्य पहलों के साथ ही बजट में किये गये बदलाव के प्रस्तावों का संचयी प्रभाव होगा। एमएकेवी 2047 लक्ष्य के तहत हमारा मंत्रालय वैश्विक पोत टनेज में भारत को मौजूदा 18वीं रैंक से शीर्ष 5 में पहुंचाने का काम करेगा। इससे भारतीय नाविकों के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी प्रकार पोत निर्माण के क्षेत्र में भी 2047 तक भारत को 22वीं रैंक से शीर्ष 5 में पहुंचाने का लक्ष्य है, जो शिपयार्ड में विदेशी पूंजी आकर्षित करेगा और यह विनिर्माण क्षेत्र में कई तरह के रोजगार की पेशकश करेगा। भारी इंजीनियरिंग क्षेत्र में पोत निर्माण उसका मातृ उद्योग है जिसमें कि डाउनस्ट्रीम और एमएसएमई क्षेत्र में आगे कई गुणा व्यवसाय उससे जुड़ते हैं। यही वजह है कि एमएसएमई को समर्थन और कौशल प्रशिक्षण पर वर्तमान बजट प्रस्ताव पोत निर्माण और मरम्मत के समूचे पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिये लाभकारी होंगे। कुल मिलाकर लक्ष्य भारत को एक आकर्षक क्रूज पर्यटन स्थल बनाना है, जिसमें भारत में क्रूज शिपिंग के माध्यम से वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करना और भारत पर्यटकों के बीच भी क्रूज शिपिंग को लोकप्रिय बनाना है। हमारे मंत्रालय ने भारत के समुद्री क्षेत्र के लिये परिवर्तनकारी मार्ग तय किया है। रणनीतिक सुधारों, नवोन्मेषी नीतियों और निरंतरता पर मजबूत ध्यान देते हुये मंत्रालय का लक्ष्य बुनियादी ढांचे का विस्तार, रोजगार बढ़ाना और सामुद्रिक नवाचार के क्षेत्र में भारत को वैश्विक लीडर के रूप में सथापित करना है।’’
केन्द्रीय बजट में पूर्वोत्तर भारत के लिये किये गये प्रावधान पर बोलते हुये सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्वोत्तर भारत देश के नये युग के आर्थिक विकास के लिये अष्टलक्ष्मी के तौर पर अपनी क्षमताओं को हासिल करते हुये आगे बढ़ रहा है। इस पूरे क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाओं के साथ समावेशी बैंकिंग अंतिम छोर तक पहुंचने के लिये तैयार है, यह क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वित्तीय समावेशन के दायरे में ला रही है और सुनिश्चित कर रही है सरकारी लाभ उन्हें सीधे उनके बैंक में प्राप्त हों। जनजातीय बहुल गांवों और आकांक्षीय जिलों में जनजातीय परिवारों के लिये संतृप्त कवरेज को अपनाते हुये विशिष्ट प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान लागू किया जायेगा जिससे इन गांवों में रहन सहन के बेहतर मानक सुनिश्चित होंगे और कुल मिलाकर जीवन की सकल गुणवत्ता में सुधार आयेगा। इस कार्यक्रम से 63,000 से अधिक गांवों को लाभ पहुंचेगा और पांच करोड़ से अधिक जनजातीय लोग लाभान्वित होंगे। इस प्रकार यह बजट धरती के सुपूतों को सशक्त करने के उद्देश्य के साथ ही जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सक्षम बना रहा है।