नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने फ्री बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है।
रूफटॉप सोलराइजेशन और मुफ्त बिजली की घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूफटॉप सोलर तकनीक के माध्यम से एक करोड़ घर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यानी एक करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा की सुविधा दी जाएगी।
फ्री बिजली का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इससे देश में बिजली की समस्या से निपटने में काफी मदद मिलेगी। जिन घरों पर सोलर पेनल लगाए जाएंगे उन्हें मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा।