मथुरा( सतीश मुखिया)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर मुकेश धनगर अध्यक्ष जिला कांग्रेस मथुरा के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड संपत्ति को ई.डी. द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किए जाने एवं गैर कानूनी तरीके से सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ चार सीट दाखिल करने के विरोध में मथुरा इनकम टैक्स मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर में बताया कि ई.डी की इस बोगस चार्जशीट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरपोक हैं वह डरते हैं राहुल गांधी और सोनिया की हिम्मत उनके सच उनके हौसले और उनकी न्याय प्रियता से मोदी 12 साल से चल रहे इस फर्जी केस में एक चार्जशीट दाखिल करके आप क्या हासिल कर लेंगे वो और लोग होते हैं जो आपकी गीदड़ धमकियों से डर जाते होंगे।
यह गांधी शेर के कलेजे वाले लोग जो इस देश के लिए लोगों के हक के लिए आपकी विफलताओं और पूंजी पतियों के साथ आपकी साठ गांठ की कलाई लगातार खोलते रहेंगे महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी घिनौनी बदले की राजनीति ने इस देश का बहुत नुकसान किया है। लेकिन आप ई.डी सी.बी.आई और इनकम टैक्स को हथियार बनाकर जो इस देश के विपक्ष खासतौर से कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं वह देश का हर नागरिक जानता है यह आपका नैतिक और दिमागी दिवालियापन दिखाता है।
साथ में आपका डर भी प्रदर्शन में उपस्थित सर्वश्री ठा बिहारी लाल संजय पचौरी कासन रिजवी रवि वाल्मीकि मुस्लिम कुरैशी रमेश कश्यप मानवेंद्र पांडव महेश चौबे जिलानी कादरी विवेक अग्रवाल डॉ सी एल शर्मा संजीव शर्मा बंटी दिवाकर गोपाल बंसल शैलेंद्र राठौर अमित खोकर वीरेंद्र उपाध्याय बलवीर सिंह विवेक धनगर रितेश कुमार अविनाश पांडे दिलशाद खान रज्जू कुरैशी राजेश कुमार गौरव सिंह महेंद्र प्रताप गुड्डू आदि कांग्रेस जनों ने इनकम टैक्स ऑफिस पर प्रदर्शन में भाग लिया।